मेरे खाटू के बाबा तू जिसके साथ है
मेरे खाटू के बाबा तू जिसके साथ है
जिसके सर पर तेरे आशीष हाथ है
उसकी नैया तो भव पार हुई है
जिसके जीवन का तू मालिक तू जिसका नाथ है !!
बाबा तूने सबको है अपने गले से लगाया
बिखरी जीवन की बगिया को तूने सजाया
धुन में तेरे मगन तूने भक्ति रस से नचाया
तेरे नाम की महिमा दिल तेरा गीत गाया !!
मेरे खाटू के बाबा तू जिसके साथ है
उसके भक्ति में कटते ये दिन और रात है
उसके घर में सदा होता तेरा नाम गायन
भक्ति भाव से भरे उसके सारे जज्बात है !!
Comments
Post a Comment